तीसरे सोमवारी को हजारों शिवभक्तों ने भैरवा उगना महादेव शिवलिंग पर किया जलाभिषेक
जल अभिषेक के लिए कतार में
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भैरवा स्थित शिवालय में प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण जलाभिषेक संपन्न करवाया गया। तीसरी सोमवारी के पुरुषोत्तम मास दिन भी लगभग 25 सौ शिवभक्तों ने हर हर महादेव जय शिव के नारे लगाते हुए भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक मध्यरात्रि के बाद से ही शुरू हुआ जो करीब दो बजे तक भक्तों ने जलाभिषेक किया। वही शांतिपूर्ण जलाभिषेक कराने को लेकर डीसीएलआर सह मेला नोडल पदाधिकारी राजू कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ नसीन कुमार निशांत,सीओ राकेश कुमार, बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय,एससी एसटी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार, प्रशिक्षु महिला दरोगा नीतू,एसआई विजय पासवान के साथ मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, शांतिपूर्ण जलाभिषेक कराने के लिए मध्य रात्रि से लेकर शाम तक बलहा घाट से शिवालय तक सक्रिय दिखे। पुरुषोत्तम मास होने के कारण इतनी संख्या की उम्मीद नहीं थी। लोगों का यह कहना है कि अब अगले सोमवारी को इससे भी ज्यादा शिवभक्त जलाभिषेक को लेकर यहां आ सकते है।