December 23, 2024

बाल श्रमिकों की टीम ने एक बाल मजदूर को मुक्त कराया

0

अधिकारीगण
मधुबनी
मधुबनी जिले के झंझारपुर नगर परिषद एवं झंझारपुर अनुमंडल के प्रखंडों में बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु जिला पदाधिकारी, मधुबनी के निर्देशानुसार धावा दल के द्वारा विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में भगवती स्वीट्स होम संघत चौक, मधेपुर से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया । विमुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति, मधुबनी के समक्ष उपस्थापित कर निर्देशानुसार उन्हें बाल गृह में रखा गया है ।बाल एवं किशोर श्रम ( प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत नियोजक के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है ।
इस धावा दल टीम के सदस्य के रूप में चंदन कुमार गुप्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झंझारपुर, संतोष कुमार पोद्दार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोघरडीहा, अमित कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अंधराठाढी, सर्वो प्रयास संस्था के प्रतिनिधि हरी प्रसाद, अजय कुमार राय सीoपीoओo मधुबनी एवं मधेपुर थाना पुलिस की टीम शामिल थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!