December 23, 2024

नीतीश कुमार के द्वारा अपने पंद्रह वर्ष के कार्यकाल के दौरान समाज के हर एक वर्ग की उत्थान के लिए कार्य किया : रामकुमार शर्मा

0

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक
खजौली
रविवार को प्रखंड क्षेत्र के ठेंगहा रजनपुरा गांव स्थित प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा के आवासीय परिसर में कुशवाहा चेतना परिषद की कार्यकर्ताओं का एक चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीतामढ़ी के पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अपने पंद्रह वर्ष के कार्यकाल के दौरान समाज के हर एक वर्ग की उत्थान के लिए कार्य किया है। आज गांव की बेटी साईकिल पर सवार और पूरे स्कूली ड्रेस में सुसज्जित होकर अपने विद्यालय जा रही है। पूरे बिहार में मुख्यमंत्री सड़क योजना से प्रत्येक ग्रामीण सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ा गया है। जहां पहले महज दो से चार घंटा बिजली रहती थी।वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पंद्रह सालों के कार्यकाल में महज करीब 20 से 22 घंटा बिजली आपूर्ति किया जा रहा । वही हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता को देखकर विपक्ष तिलमिला कर अनाप शनाप ब्यानबाजी करने में लगे हुए है। वही उन्होंने कहा की कुशवाहा चेतना परिषद का एक मात्र उद्देश्य है। की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पंद्रह साल के सुशासन की उपलब्धि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। वही अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल के दौरान बिहार के प्रत्येक जिला के प्रत्येक गांव में चहुमुखी विकास देखकर विपक्ष के पास कोइ भी मुद्दा नही रहने के कारण अनाप शनाप की बयान बाजी कर लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रहा है। यहां के जनता विपक्ष की चालाकी से वाकिफ हो चुके है। इस मौके पर प्रमोद प्रभाकर सिंह, कृष्ण देव प्रसाद सिंह, कौशल किशोर सिंह संजय कुशवाहा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह,बिनोद सिंह,जगदानंद सिंह,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि सत्रुधन राउत,शिव कुमार,सतीश सिंह,मुखिया जयप्रकाश मंडल,रामबाबू सिंह,सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!