विपरीत परिस्थितियों में भी देश को आगे ले जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:-वेंकटेश चौधरी
भाजपा नेता वेंकटेश चौधरी
मधुबनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश ही नहीं विदेशों में थी प्रधानमंत्री के कार्यकाल को सराहना किया जा रहा है। उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य वेंकटेश चौधरी ने कहां है। श्री चौधरी ने कहां है कि बिहार में जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रमुख उपलब्धियों का पत्रक वितरण भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर किया है। भाजपा नेता वेंकटेश चौधरी मैं कहा कि नरेंद्र मोदी विपरीत परिस्थितियों में भी देश को आगे ले जाने वाले प्रधानमंत्री हैं। कोरोना काल की विभीषिका मे यह देश ही नहीं दुनिया ने देखा है। मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल की कल्याणकारी नीतियों की निरंतरता को जारी रखते हुए सबका साथ,सबका विकास, मोदी सरकार ने सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प और देश की एकता और अखंडता व सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। श्री चौधरी ने आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहां है कि राष्ट्रीय स्तर पर 48 करोड़ 30 लाख लोगों को जन धन योजनाओं के माध्यम से मुख्यधारा के अर्थतंत्र का हिस्सा बनाते हुए उन्हें बैंकों से जोड़ने का कार्य किया है वही बिहार राज्य सरकार स्तर पर 3 करोड़ 70 लाख लोगों को इस योजना से जोड़ा गया है। मोदी सरकार की नीतियों में शुरू से किसान हितैषी योजनाओं का महत्व दिया गया है राष्ट्रीय स्तर पर 12 करोड़ तो वहीं बिहार में 81 लाख परिवारों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत खातों में राशि भेजी गई है। मोदी सरकार ने धुँए में रसोई पकाने वाली देश के गरीब परिवारों की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर 9 करोड़ 60 लाख तो वहीं बिहार में एक करोड़ 21 लाख परिवारों को एलपीजी सिलेंडर देकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का कार्य किया है। स्वच्छता ही सेवा के संकल्प के साथ मोदी सरकार ने देश की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने का बीड़ा उठाया तथा अपने पहले कार्यकाल में ही करोड़ों शौचालयों का निर्माण कराके लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज देने की अभूतपूर्व स्वास्थ्य योजना सरकार का गरीब हितैषी नीतियों को दिखाती है।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूरदर्शी नीति और देश हित में लिए गए निर्णयों की बदौलत शहरों और गांवों की खाइयों को कम करके आर्थिक सुधारों को बल देने, जनधन सरोकारों एवं संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ने तथा चुनौतियों में नए अवसरों को तलाशते हुए देश को आगे ले जाने का कार्य किया है।