December 23, 2024

डीजल अनुदान के लिए ऑन-लाईन आवेदन आज से प्रारम्भ:-डीएम

0

बैठक करते डीएम
मधुबनी
खरीफ फसलों की सिंचाई को लेकर डीजल चालित पम्पसेट से पटवन करने के लिए सरकार के निर्देश के आलोक में किसानों को डीजल अनुदान देने की की व्यवस्था शुरू हो गई है। डीजल अनुदान के लिए ऑन-लाईन आवेदन आज 22 जुलाई, 23 से प्रारम्भ हो गई है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन के आलोक में सभी पात्र किसानों को डीजल अनुदान की राशि सीधे उनके खाते में ससमय उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने डीजल अनुदान योजना की जानकारी देते हुए निम्न बातें बताई। डीजल पम्पसेट से सिंचाई हेतु 75 रू0 प्रति लीटर की दर से अनुदान दिया जा रहा है।एक एकड़ के लिए 10 लीटर डीजल की आवश्यकता के आलोक में खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर प्रति एकड़ प्रति सिंचाई 750 रू0 की दर से अनुदान दिया जायेगा।धान का बिचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रू0 प्रति एकड़ दिया जायेगा।खड़ी फसलों में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अन्तर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रू0 प्रति एकड़ दिया जायेगा।प्रति किसान अधिकतम 08 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा। यह लाभ परिवार के एक ही सदस्य को दिया जायेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!