December 23, 2024

किसान सलाहकारों ने लाठीचार्ज के खिलाफ किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

0

प्रदर्शन करते किसान सलाहकार
मधुबनी
जिला किसान सलाहकार संघ के द्वारा संयुक्त कृषि भवन परिसर में पटना में 12 जुलाई को शांतिपूर्ण प्रदर्शन में लाठीचार्ज कर बर्बरतापूर्वक कारवाई करने के विरोध में रोषपूर्ण प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित शनिवार को किया गया।प्रदर्शन जिला किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार झा के अगुवाई में किसान सलाहकारों ने हड़ताल के 40 वें दिन संघ के मांगों के समर्थन में सरकार द्वारा सुधि नही लेने एवं उपेक्षापूर्ण रवैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।किसान सलाहकारों ने अपनी चिर प्रतिक्षित मांगों के बारे में जानकारी दिया कि जनसेवक की कमी के कारण कृषि प्रसार तंत्र को सुदृढ़ करने को लेकर प्रदेश में पंचायत स्तर पर किसान सलाहकार को नियुक्त किया।

कृषी मंत्री एवं सरकार के आदेशानुसार कृषि पदाधिकारियों के तीन सदस्यों की कमिटी बनाकर किसान सलाहकारों के सेवा को सरकारी कर्मी का दर्जा देकर जनसेवक पद पर समायोजित करने का रिपोर्ट तीन वर्ष पूर्व दिया। सरकार एवं कृषि विभाग के द्वारा त्रिस्तरीय कमिटी की रिपोर्ट किसान सलाहकारों के हित में दिया गया।लेकिन कृषि मंत्री एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी किसान सलाहकारों को बहुत ही अल्प मानदेय देकर बरगलाने का काम कर रही है।रोषपूर्ण प्रदर्शन कार्यक्रम में किसान सलाहकार संघ के राजनारायण पांडेय, कृष्ण वीर घोष,देवनाथ यादव, मो.अरशद,रजनीश झा,विनय कुमार झा,विपुल कुमार ठाकुर, सूर्यभूषण झा,लक्ष्मण कुमार, हरिशचन्द्र सिंह, सुभाष ठाकुर,सुशील मंडल,वरुण चौधरी सहित सदस्यों ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!