नये थानाध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष रंजन ने किया योगदान
थानाध्यक्ष आशुतोष रंजन
जयनगर
जयनगर थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष रंजन ने शुक्रवार को योगदान किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सीमावर्ती थाना क्षेत्र होने के नाते शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए हर संभव प्रयास रहेगी। शराब तस्करी के रोकथाम के साथ शराब तस्करों पर अंकुश लगाते हुए शराब तस्करी की गिरफ्तारी की जाएगी। हमारी पहली प्राथमिकता अपराधियों पर नियंत्रण लगाना है। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हर संभव प्रयास करना है। नये थानाध्यक्ष के योगदान देने पर दुल्लीपट्टी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष समाजसेवी वीरेंद्र यादव व सुजीत यादव ने बुके देकर अभिनंदन किया।आपको बता दें कि निवर्तमान थानाध्यक्ष अमित कुमार का स्थानांतरण दरभंगा जिला मुख्यालय में हो गया है।