नौ सूत्री समेत अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
धरना देती आशा
बिस्फी
बिस्फी पीएचसी परिसर में नौ सूत्री समेत अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओ के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी हैं।बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के आह्वान पर नौ सूत्री समेत अन्य मांगों को लेकर बीते बुधवार से ही सभी आशा कर्मीयों ने पीएचसी बिस्फी में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी हुई हैं। आशा कविता देशी की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा।मुख्य मांगो में आशा कार्यकर्ता आशा फैसिलिटेटर को राज्य निधि से देय एक हजार मासिक संबंधी सरकारी संकल्प लें अंकित पारितोषिक शब्द को बदलकर नियत मासिक भत्ता मानदेय किया जाना चाहिए।इसे बढा कर दस हजार रुपये किया जाए।सरकारी संकल्प के अनुरूप इस मदद का वित्तीय वर्ष 19-20 का मासिक एक हजार बकाया राशि का भुगतान जलद किया जाए।अश्विन पोर्टल से भुगतान शुरू शुरू होने के पूर्व का सभी बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जाने की बात कहते हुए कहा कि पैसे के अभाव के कारण आशा कर्मी को अब तक निराशा हाथ लग रही है।