उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुरजौलिया जाने वाली मुख्य सड़क को बांस बल्ली घेरा
स्कूल मार्ग को किया बंद
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुरजौलिया जाने वाली मुख्य सड़क को गुरूवार को बांस बल्ली से घेर दिया। जिससे शिक्षकों एवं छात्र छात्रों को विद्यालय जाने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रधान हेमंत कुमार झा उर्फ मुन्ना जब विद्यालय पहुंचे तो गेट के सामने बांस एवं करची से घेरा गिरा हुआ देखकर आश्चर्यचकित हो गए। तब तक विद्यार्थियों की हुजूम और शिक्षक भी पहुंच गया, देखते ही देखते नामांकित 497 बच्चों में अधिकांश बच्चों की भीड़ लग गई। लेकिन किसी को विद्यालय जाने की रास्ता नहीं था। जिसे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दिन भर बच्चों की पढ़ाई लिखाई मे काफी कठिनाइयों का सामना करना। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के मुख्य गेट के सामने गांव के ही एक व्यक्ति की कुछ निजी जमीन बताया जा रहा है। जो पिछले साल भी कई दिनों तक रास्ता बंद कर दिए जाने के कारण पठन-पाठन बाधित रहा. मुख्य द्वार पर रास्ता बंद किए जाने की सूचना तत्काल वरीय उप समाहर्ता बीडीओ सह सीओ नसीन कुमार निशांत को दी गई. उन्होंने तत्काल स्कूल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत किया. ग्रामीणों ने सारी समस्या से पदाधिकारियों को अवगत कराया. उसके बाद थाना अध्यक्ष राज कुमार राय के नेतृत्व में बांस बल्ले से बनाए गए जाम को हटाया गया।. नसीन कुमार निशांत ने बताया कि 15 दिनों के अंदर इसका स्थाई निदान कर लिया जाएगा. ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में विधि व्यवस्था, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधाओं को लेकर कार्य की जा रही है. इस मौके पर विद्यालय प्रधान हेमंत कुमार झा उर्फ मुन्ना, निकहत परवीन, नुजहत परवीन किरण कुमारी अरुण कुमार रितु कुमारी किशोरी महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।