December 24, 2024

बाल गृहों के बेहतर संचालन को लेकर डीएम ने दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

0

निरीक्षण करते डीएम
मधुबनी
जिला निरीक्षण समिति बिहार किशोर न्याय नियमावली 2017 के तहत डीएम की अध्यक्षता में गठित निरीक्षण समिति ने जिले में संचालित बाल गृहों का गुरुवार को निरीक्षण किया। सर्वप्रथम समिति ने डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में संतु नगर स्थित बालिका गृह का निरीक्षण किया । डीएम ने बालिका गृह में आवासित बालिकाओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं का फीड बैक भी लिया। उपस्थित शिक्षिकाओं से भी बच्चों के पढ़ाई के सम्बंध में कई प्रश्न पूछे। बालिका गृह के सभी कमरों ,बाथरूम, रसोईघरआदि भी का जायजा लिया। डीएम ने अधीक्षिका को बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने बाल गृह की समुचित साफ-सफाई को लेकर भी अधीक्षक को निर्देश दिए। डीएम ने बालिका गृह के संचालन पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण समिति ने आदर्श नगर कॉलनी स्थित बाल गृह का निरीक्षण किया ,बाल गृह में आवासित बालकों और कर्मियोंसे डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओ का फीड बैक भी लिया। इसके उपरांत निरीक्षण समिति द्वारा हवाई अड्डा के पास स्थित दत्तक ग्रहण केंद्र का भी जायजा लिया गया।गौरतलब हो कि दत्तक ग्रहण केंद्र में जीरो से छह वर्ष तक के बच्चे आवासित है। डीएम ने दत्तक ग्रहण संस्थान की दाह-सफाई सहित उपलब्ध सुविधाओ का भी जायजा लिया। उन्होंने बाल गृह संस्थानों के निरीक्षण के क्रम में कहा कि बच्चों के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे।निरीक्षण के क्रम सहायक निदेशक साहब रसूल ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बिन्दु भूषण ठाकुर , पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार,सिविल सर्जन मधुबनी सहित डॉक्टर कुणाल किशोर, डीपीओ स्थापना(शिक्षा) ,सोशल वर्कर संजीव कुमार प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी थे। गौरतलब हो कि डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति जिले में संचालित सभी बाल गृहों का तीन माह पर निरीक्षण कर समाज कल्याण निदेशालय को प्रतिवेदित करती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!