नौ सूत्री मांगों को ले आशा फैसिलिटेटर ने दिया धरना
धरना दिया
खजौली
बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को स्थानीय सीएससी परिसर में धरना दिया। धरनास्थल पर दीपशिखा कर्ण की अध्यक्षता में आयोजित धरना सभा में वक्ताओं ने आशा फैसिलिटेटर को पारितोषिक के बदले दस हजार रुपये मासिक मानदेय भुगतान करने, अश्विन पोर्टल से भुगतान शुरू करने से पहले सभी बकाया राशि का भुगतान करने, कोरोना काल में किए गए कार्य के बदले दस हजार रुपये भत्ता का भुगतान करने, आशा फैसिलिटेटर को सामाजिक सुरक्षा योजना/ पेंशन योजना का लाभ देने, 20 दिन की जगह पूरे माह का भ्रमण भत्ता 500 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान करने की मांग सरकार से की। आशा फैसिलिटेटरों का कहना था कि मांगो की पूर्ति होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर लीला देवी,कंचन कुमारी, दीप शिखा सिंह, उर्मिला देवी, रिंकू देवी, निर्मला देवी,उषा देवी,वीणा कुमारी, मंजू देवी,फुल कुमारी, अनिता कुमारी,विनीता कुमारी, सुलोचना देवी, राधा देवी, शीला देवी, आरती कुमारी सहित बड़ी संख्या में आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थे।