पंचायत में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का किया जांच,
जांच करते डीडीसी
बिस्फी
प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी पंचायत में डीडीसी विशाल राज जबकि सिंघासों पंचायत में डीएसएलआर राजू कुमार वहीं रघेपुरा पंचायत में बीडीओ सह सीओ नसीन कुमार निशांत ने पंचायत में सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को जांच किया। वहीं बिस्फी पंचायत में डीडीसी विशाल राज ने विभिन्न योजनाओं की बारीकी से जांच किया। जांच के दौरान सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल-जल की योजनाओं की जांच की जहां सबसे खराब स्थिति पाई गई.आधे-अधूरे काम एवं घटिये किस्म का सामान लगाए जाने की शिकायत आम लोगों ने की। वहीं विद्यापति उच्च विद्यालय बिस्फी का निरीक्षण किया वहां के स्मार्ट क्लास शौचालय शिक्षकों की उपस्थिति बच्चों की उपस्थिति के साथ कई जानकारियां हासिल की उपस्थिति बच्चों से कई सवाल भी किए और दिशा निर्देश दिए। वार्ड संख्या 1 एवं 2 के आंगनबाड़ी केंद्र एवं वार्ड संख्या 12,13 में बिजय राम डीलर के यहां जांच किया गया. लेकिन दुकान बंद पाया गया लोगो ने अनाज कम देने की शिकायत किया अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके अलावे सरकार की जनकल्याणकारी योजना से बने पीसीसी मनरेगा योजना,पीएम आवास, उप-स्वास्थ्य केंद्र सहित कई योजनाओं की जांच किया। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। वही डीडीसी के जांच में प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र में रोस्टर नही पाया गया। इस मौके परबीपीआरओ चंदेश्वर प्रसाद,पीओ जीवन चंद्रा, तकनीकी सहायक खुशबू कुमारी सहित कई कर्मी एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे।