कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भैरवा उगना महादेव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक,
बिस्फी
जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भैरवा स्थित उगना महादेव मंदिर में सावन के प्रथम सोमवारी को शिवलिंग पर हजारों कांवरियों ने शांति पूर्वक शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। रात के 2 बजे से ही कांवरिया बलहा घाट से जल लेकर शिवालय की ओर चल पड़े। रंग-बिरंगे प्रधानों में ,,बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है,, गूंज से भक्ति माहौल बन गया। कांवरियों द्वारा गगनभेदी उद्घोष से यहां का परिक्षेत्र अध्यात्मिक महौल में बदला सा दिख रहा था। शिवालय परिसर में जिला मुख्यालय डीएसपी प्रभाकर तिवारी, एवं फुलपरास डीएसपी दुर्गा शक्ति मौजूद रहकर किसी भी तरह की अशांति पैदा नहीं हो अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे।
कांवरियों के सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा वहां पर काफी प्रबंध किया गया था।बलहा घाट,कोकिल चौक,रमुनिया मोर,भैरवा,वाच टावर से पूरी निगरानी रखी जा रही थी।बीते रविवार को देर शाम डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार टीपीसी सभागार के सभागार में इस कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए मजिस्ट्रेटों से ऐसा कहा था कि आप जहां कही भी ड्यूटी में लगाए गए हैं अपनी ड्यूटी के साथ आपस में समन्वय भी बनाएं रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। रमुनिया मोर नियंत्रण कक्ष में एसडीएम मनीषा कुमारी एवं डीएसपी नेहा कुमारी भी मौजूद रहकर बलहा घाट से भैरवा शिवालय के साथ अन्य संवेदनशील स्थानों से भी सुचना प्राप्त कर रही थी।इस बार दंडि कांवरियों की संख्या पिछले वर्ष से ज्यादा थी।
इसमें महिला कांवरिया भी शामिल थी। कांवरियों की सुविधा के लिए कई जगह लोग अपने खर्च से चाय,सरवत,अल्पाहार,का स्टॉल लगाकर अपनी सेवा दे रहे थे। प्रशासन की ओर से वरीय उपसमाहर्ता बालेन्दु नारायण पांडेय,वरीय उपसमाहर्ता नसीन कुमार निशांत, डीसीएलआर सह नोडल मेला पदाधिकारी राजू कुमार, बीडीओ मनोज कुमार,एमओ धीरेन्द्र कुमार,सीओ पूजा कुमारी के साथ बेनीपट्टी,हरलाखी, मधवापुर पदाधिकारियों के अलावा प्रमुख रीता कुमारी,मदन यादव, मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, भैरवा पंचायत मुखिया मो कपिल,मो अकरम, आदि काफी सक्रिय दिखे।