मधुबनी पुलिस ने जून माह में 6, पिस्टल के साथ भारी मात्रा में देस विदेशी शराब बरामद की है:-एसपी
मधुबनी
जिले के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जून महीना में जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों के नेतृत्व में किए गए कार्रवाई काफी सराहनीय रहा है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मधुबनी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कारगर कार्रवाई करते हुए 1028 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मधुबनी पुलिस द्वारा 3 देशी कट्टा, 2 देशी पिस्टल, 1 रिवाल्वर एवं 5 करतुस बरामद किया है। वही मधुबनी पुलिस द्वारा 18,115 लीटर देशी शराब एवं 5,270 लीटर विदेशी शराब कुल 23,385 लीटर शराब बरामद किया है। इसके अलावा मधुबनी पुलिस द्वारा 64 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मधुबनी पुलिस द्वारा 100 मोटरसाईकिल, 19 चार पहिया वाहन, 2 तीन पहिया वाहन, 2 ट्रैक्टर एवं 1 ट्रक के साथ-साथ 21 मोबाईल तथा 38,600/- रूपया जप्त किया है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि जिले के पुलिस तत्परता काम किया है जिससे काफी मात्रा में शराब बरामद हुए हैं और अपराधियों के पास से पिस्टल बरामद किया गया है वह काफी जिला पुलिस के लिए सफलता की चीज है।