प्रथम सोमवारी जलाभिषेक को लेकर प्रशासनिक पूरी तैयारी पुरी, व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त:-एसडीएम, एसडीपीओ
समीक्षा करते एसडीओ एसडीपीओ
बिस्फी
बिस्फी भैरवा में प्रथम सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है, जलाभिषेक को लेकर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। कोकिल चौक से लेकर भैरवा मंदिर के आसपास 57 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स एवं अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बलहाघाट, कोकिल चौक,रमुनिया,भैरबा में नियंत्रण कक्ष बनाये गये है। श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक दर्जन से अधिक गेट बनाये गये हैं। जलाभिषेक के दौरान नजर बनाये रखने के लिए आधा दर्जन वाच टावर का भी बनाये गये हैं। बिस्फी के नोडेल पदाधिकारी, बेनीपट्टी के डीसीएलआर पूरी तत्परता से अपनी देखरेख में सभी बिंदु पर बारीकी से देख रेख कर रहे है उन्होंने बताया कि पहले की तरह रमुनिया मोड़ एवं हाजी शोएव के घर के पास मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे। भैरवा मंदिर परिसर से लेकर बलहाघाट तक सीसी कैमरे एवं भीडीओ ग्राफी की व्यवस्था रहेगी। एसडीएम मनीषा कुमारी, डीएसपी नेहा कुमारी बलहाघाट एवं भैरबा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। किये जा रहे तैयारी का जायजा लिया। अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर डी डीसीएलआर,निवर्तमान बीडीओ मनोज कुमार , सीओ पूजा कुमारी, बिस्फी थाना प्रभारी राजकुमार राय भी मौजूद थे।