सएसबी द्वारा सीमा पर पकड़े गए सभी नाबालिक बच्चों को बाल सुधार गृह मधुबनी में जमा करतें हुए
कार्रवाई करते अधिकारी
जयनगर
सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन देवधा बीडीओ के जवानों ने शुक्रवार की रात नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर पांच बाल श्रमिकों को पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवधा सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन देवधा बीडीओ के जवानों ने देवधा सीमा के रास्ते पांच बाल श्रमिकों को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा गया। जवानों ने सभी बाल श्रमिकों को बाल तस्कर के द्वारा मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर सीमा पार करवा रहा था। जवानों ने रात के अंधेरे के समय बाल श्रमिकों को देख शक हुआ एवं सभी को चेक पोस्ट पर रोक कर पूछताछ किया। पूछताछ करने के क्रम में सभी बाल श्रमिकों ने गुजरात के सूरत में काम करने के लिए जाने की बात कही। जवानों ने सभी बाल श्रमिकों को देवधा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस व एसएसबी के सहयोग से सभी बाल श्रमिकों को मधुबनी के बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया। बाल कल्याण समिति के द्वारा सभी श्रमिकों को बाल गृह में रखा गया है। बाल श्रमिक नेपाल के धनुषा जिले के महुआ गांव निवासी बताया गया है।