नरेंद्र मोदी विपरीत परिस्थितियों में भी देश को आगे ले जाने वाले प्रधानमंत्री:-रणधीर ठाकुर
पुस्तक वितरण करते भाजपा नेता
बेनीपट्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बेनीपट्टी विधानसभा के अड़ेर मंडल के विभिन्न पंचायतों में आयोजित घर-घर संपर्क अभियान के तहत जनसंपर्क करते भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर ठाकुर ने बिहार में जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रमुख उपलब्धियों का पत्रक वितरण करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी विपरीत परिस्थितियों में भी देश को आगे ले जाने वाले प्रधानमंत्री हैं। कोरोना काल की विभीषिका मे यह देश ही नहीं दुनिया ने देखा है। मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल की कल्याणकारी नीतियों की निरंतरता को जारी रखते हुए सबका साथ,सबका विकास, मोदी सरकार ने सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प और देश की एकता और अखंडता व सुरक्षा को सुनिश्चित किया है।राष्ट्रीय स्तर पर 48 करोड़ 30 लाख लोगों को जन धन योजनाओं के माध्यम से मुख्यधारा के अर्थतंत्र का हिस्सा बनाते हुए उन्हें बैंकों से जोड़ने का कार्य किया है वही बिहार राज्य सरकार स्तर पर 3 करोड़ 70 लाख लोगों को इस योजना से जोड़ा गया है। मोदी सरकार की नीतियों में शुरू से किसान हितैषी योजनाओं का महत्व दिया गया है राष्ट्रीय स्तर पर 12 करोड़ तो वहीं बिहार में 81 लाख परिवारों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत खातों में राशि भेजी गई है। मोदी सरकार ने धुँए में रसोई पकाने वाली देश के गरीब परिवारों की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर 9 करोड़ 60 लाख तो वहीं बिहार में एक करोड़ 21 लाख परिवारों को एलपीजी सिलेंडर देकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का कार्य किया है। स्वच्छता ही सेवा के संकल्प के साथ मोदी सरकार ने देश की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने का बीड़ा उठाया तथा अपने पहले कार्यकाल में ही करोड़ों शौचालयों का निर्माण कराके लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज देने की अभूतपूर्व स्वास्थ्य योजना सरकार का गरीब हितैषी नीतियों को दिखाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूरदर्शी नीति और देश हित में लिए गए निर्णयों की बदौलत शहरों और गांवों की खाइयों को कम करके आर्थिक सुधारों को बल देने, जनधन सरोकारों एवं संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ने तथा चुनौतियों में नए अवसरों को तलाशते हुए देश को आगे ले जाने का कार्य किया है, जिसके परिणाम स्वरुप जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान की है। जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करके सरकार ने वहां के लोगों को सभी अधिकार दिए हैं जिससे वे लंबे समय तक वंचित रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय के पाँच जजों की बेंच की सर्वसम्मति से आये फैसलो के बाद श्री राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और मोदी सरकार की प्रतिबद्धता व के बदौलत निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मोदी को एक अमृत प्रयासी के रूप में रेखांकित किया जाता है जो कभी थकते नहीं है, कभी काम करना और लोगों के सपनों को पूरा करना बंद नहीं करते हैं। मोदी की यात्रा हम सबके लिए प्रेरणा है। घर-घर जनसंपर्क संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में अड़ेर मंडल अति पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल कुमार राय, संजय चौधरी लीलाकांत प्रतिहस्त,नवीन कुमार झा, सुभाष चंद्र यादव,बेनीपट्टी मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद आदि साथियों के साथ जनसंपर्क किया।