वित्तीय वर्ष में 22 बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाया:-श्रम अधीक्षक
बैठक में अधिकारी
मधुबनी
जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। जिसमे उप विकास आयुक्त विशाल राज, नगर आयुक्त अनिल कुमार, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी मानव व्यापार विरोधी इकाई प्रभाकर कुमार तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, प्रभारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई साहेब रसूल, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान कुंदन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बाल।कल्याण समिति के अध्यक्ष, सर्वो प्रयास संस्थान से निर्मला कुमारी आदि उपस्थित थे ।उक्त बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को राज्य कार्य योजना 2017 के अनुसार उनको दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने का निदेश दिया गया । बैठक में श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि धावा दल के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में 22 बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाया गया था जबकि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक धावा दल के द्वारा 21 बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाया गया है । जिलाधिकारी के द्वारा श्रम अधीक्षक को पिछले दो वित्तीय वर्षों में विमुक्त 43 बाल श्रमिकों की सूची सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया तथा सभी विभागों के उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को राज्य कार्य योजना 2017 के आलोक में अपने विभाग की योजनाओं एवं कार्यों।से विमुक्त बाल।श्रमिकों और उनके परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर तीन महीने के अंदर आच्छादित करने का निदेश दिया ताकि वे बच्चे पुनः बाल श्रम की दिशा में नहीं जाएं । उन्होंने कहा कि तीन महीने के पश्चात पुनः उनके द्वारा विमुक्त बाल श्रमिकों एवं।उनके परिवार के पुनर्वास के संबंध में समीक्षा की जाएगी ।