मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवा की मौत परिवार में कोराहम
रोते बिलखते परिजन
जयनगर
देवधा थाना क्षेत्र के सिंगराही गांव एनएच 227 पर गुरुवार की शाम नेपाली युवक द्वारा बाईक से स्टैंडी फिल्म बनाने के क्रम में एक साईकिल सवार युवक को मारी ठोकर। युवक के गंभीर रूप से घायल होने पर परिजनों ने ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया । रास्ते में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है ।मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया वार्ड नंबर 4 निवासी नरेश राम का 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री अमन राम बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया कि इस घटना में शामिल बाईक चालक एक आरोपी नेपाल के धनुषा जिले के बैदही गांव निवासी जीवछ कुमार साह को हिरासत में लिया गया है। जबकि अन्य फरार होने में सफल रहा।प्राप्त सूत्रों के अनुसार गुरुवार को मृतक अपने घर से स्कूल संबंधित कार्यों को लेकर साईकिल से जयनगर आया था। वापस होने के दौरान देवधा थाना क्षेत्र के सिंगराही पुल के समीप एक नेपाली नंबर पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन युवक फिल्म रील बना रहा था। फिल्म रील बनाने के क्रम में मृतक इस दृश्य को देखने के लिए घटनास्थल पर ही रुक गया। तीनो नेपाली युवक बाईक स्टैंडरी रील बनाने के दौरान मोटरसाइकिल को जैसे तैसे घुमा रहा था। इसी क्रम में मृतक को मोटरसाइकिल से ठोकर लग गया। जिससे वे घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया।सूत्रों ने बताया कि मृतक के बांयी साइड सर में चोट लगी थी। जिससे वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दिया एवं ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ईलाज के लिए जाते समय रास्ते में नाबालिक की मौत हो गई।