बेनीपट्टी के समदा गांव स्थित सरकारी पोखरा का होगा अतिक्रमण मुक्त:- डीएम
शिकायत सुनते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात की गई। इस दौरान न केवल परिवादियों की शिकायतों को सुना गया बल्कि, सबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश भी दिए गए। प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 106 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे।इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। वहीं, कई लोग अपनी निजी समस्यायों के निराकरण हेतु भी आए थे। प्रखंड बेनीपट्टी के ग्राम पंचायत राज समदा के वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार राऊत द्वारा उनके वार्ड में अवस्थित सरकारी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करवाने का अनुरोध किया गया। जिससे वहां के आसपास रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके। हरलाखी प्रखंड के बोरहर जिरौल की रहने वाली गीता देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि उनका पुत्र मजदूरी के काम से बाहर रहता है और इसी बीच दबंगों द्वारा उनके साथ जमीन विवाद किया जा रहा है। लौकहा प्रखंड के पथराही की चंदर देवी द्वारा गांव के सरकारी तालाब को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने की अर्जी दी गई। नगर निगम, मधुबनी के वार्ड संख्या 14 के रहने वाले विजय घनश्याम ने उनके वार्ड में नल जल की सप्लाई बंद रहने की बात कही और इसे चालू करवाए जाने का अनुरोध किया। पंडौल प्रखंड के मकसूदा के ग्राम वासियों द्वारा मध्य विद्यालय मकसूदा की भूमि को अतिक्रमित कर लिए जाने की शिकायत की गई और बच्चों के हित को देखते हुए विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने का निवेदन किया गया। बेनीपट्टी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज धकजरी के वार्ड संख्या 12 एवं 13 के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी का ध्यान उनके वार्ड के जर्जर सड़क के प्रति आकृष्ट किया गया और जनहित में इसमें सुधार की गुहार लगाई गई।जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी बारी सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।