December 24, 2024

मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने जयनगर रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण किया*

0

औचक निरीक्षण करते डीआरएम
अमृत भारत योजना के तहत जयनगर रेलवे स्टेशन का होगा विकास।
जयनगर
पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के मंडल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने गुरुवार दरभंगा जयनगर रेल खंड का औचक निरीक्षण किया । स्वचालित निरीक्षण ट्रेन से जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, पीआएस, यूटीएस टिकट काउंटर, रनिंग रुम, स्टेशन बाहरी हिस्सा, अर्धनिर्मित लिफ्ट कार्य स्थल , प्लेटफार्म दो तीन पर चल रहे कार्य, पे एंड यूज शौचालय, मुख्य टिकट निरीक्षक मोबाइल कार्यालय, पूछताछ काउंटर, एएसएम कार्यालय, पार्सल घर, कंट्रोल रूम, क्रु लाॅवी समेत अन्य जगहों का औचक निरीक्षण किया। डीआरएम ने निरीक्षण के क्रम में संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए । डीआरएम का घंटों निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई पर विशेष बल दिया गया। पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा देशभर में दर्जनों रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत चिन्हित किया गया है।इसी योजना के तहत जयनगर सीमावर्ती रेलवे स्टेशन का जिरणोद्धार होना है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे विकास कार्य योजनाओं की जानकारी ली। सिंनल सिस्टम, अर्धनिर्मित लिफ्ट सिस्टम समेत अन्य निर्माण कार्य योजना का जायजा लिया। एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि रेलवे से संबंधित जानकारियां सीपीआरओ हाजीपुर से संपर्क किया जा सकता है।जयनगर आगमन से पूर्व डीआरएम एवं मधुबनी सासंद अशोक यादव ने संयुक्त रूप से मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए लगाएं गए डिस्प्ले बोर्ड एवं लिफ्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी, टीआई मो सरफराज,स्टेशन अधीक्षक सत्य प्रकाश,राजेश मोहन मल्लिक,ईडब्ल्यूएस मनीष चौधरी, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद थें ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!