December 24, 2024

भैरवा श्रावणी मेला व जलाभिषेक की तैयारी को लेकर एसडीएम व डीसीएलआर ने लिया जायजा,दिए कई निर्देश।

0

बिस्फी प्रखंड कार्यालय में एसडीएम बिस्फी
बिस्फी

बीडीओ सभाकक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा कुमारी एवं डीसीएलआर राजू कुमार ने बृहस्पतिवार की शाम भैरवा श्रावणी मेला व जलाभिषेक की तैयारी को लेकर जायज़ा ली। एसडीएम ने डीसीएलआर राजू कुमार,बीडीओ मनोज कुमार,सीओ पूजा कुमारी के अलावा बिस्फी के थानाध्यक्ष राजकुमार राय के साथ बीडीओ सभाकक्ष में एक बैठक भी की।बैठक में बलहा घाट से भैरवा उगना महादेव मंदिर तक सड़क की साफ-सफाई, श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आये अधिकारियों के लिए ठहरने की व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। ख़ासकर कांवरियों तथा प्रशासन को लेकर टेंट, मेडिकल,बिजली, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी सहित विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई।एसडीएम ने बलहा घाट में अतिक्रमण मुक्त किये गये सड़क को जलाभिषेक कार्यक्रम से पहले पीसीसी करने का निर्देश दिया।एसडीएम मनीषा ने जानकारी देते हुए बताया कि 57 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स तथा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।बता दें कि आगामी 10 जुलाई को पहली सोमवारी है।भैरवा श्रावणी मेला व जलाभिषेक को लेकर प्रशासनिक अधिकारी जोर शोर से तैयारी में जुट गए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!