December 24, 2024

पिकअप लूट कांड का उद्भेदन, 7 अपराधी गिरफ्तार,:- एसडीपीओ

0

जानकारी देते एसडीपीओ फुलपरास
फुलपरास।
थाना क्षेत्र के सिजौलिया के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर पिछले दिनों अदरक लदी पिकअप लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। साथ ही लूटी गई 14 क्विंटल अदरक के साथ 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।यह बातें बुधवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ कुमारी दुर्गाशक्ति ने कही। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताई कि एक जुलाई की रात को छपरा जिला के मकेर थाना क्षेत्र के मकेर पोखरा निवासी मनोज राय के पुत्र मुकेश कुमार आदी लदी पिकअप लेकर सिलीगुड़ी से यूपी के बलिया जा रहा था। जिसे कार से ओवरटेक कर रोक दिया एवं पीछे से बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था।अपराधियों ने पिकअप लेकर फरार हो गया। पिकअप में मुकेश का ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल सहित अन्य कागजात भी था। घटना को लेकर बाइक सवार अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया।घटना के उदभेदन को लेकर जिला पुलिस कप्तान के द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा था।जिसके बाद भेजा थाना क्षेत्र के बरसाम निवासी वीरेंद्र झा के पुत्र कुलदीप कुमार झा उर्फ टाइगर,रामसुंदर साह के पुत्र सुनील कुमार साह एवं ठकको रजक के पुत्र चंदन कुमार रजक,लखनौर थाना क्षेत्र के बेलही निवासी सीताराम मुखिया के पुत्र रंजन कुमार एवं मधेपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद निवासी सिंघेश्वर साह के पुत्र मनीष कुमार साह,भीठभगवान पुर निवासी गणेश कामत के पुत्र घूरन कामत एवं वीरपुर निवासी रामाशीष यादव के पुत्र नकुल यादव को 14 क्विंटल आदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।एसडीपीओ ने बताई लुटे गए पिकअप,मोबाइल व अन्य कागजात एवं शेष अदरक की बरामदगी के लिए लगातार पुलिस दल छापेमारी कर रही है।घटना के उदभेदन के लिए एसडीपीओ द्वारा गठित टीम में फुलपरास थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में फुलपरास थाना के सहायक थानाध्यक्ष पुअनि प्रदीप कुमार एवं आदित्य कुमार भगत,मधेपुर थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव,भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,तकनीकी कोषांग मधुबनी के अनूप कुमार,अजीत प्रसाद सिंह,सुरेश कुमार,मनोहर कुमार के अलावा सिपाही रूपेश कुमार,खुशबू कुमारी एवं आशा कुमारी शामिल थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!