December 24, 2024

राजद का 27वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

0

कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण
मधुबनी
राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी के द्वारा मिल्लत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में राजद जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय के अध्यक्षता में बुधवार को राजद का 27वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि आज देश का शासन ऐसे लोगों के हाथों में चला गया है जितनी हमारी संवैधानिक संस्थाएं है सबको नष्ट और भ्रष्ट किया जा रहा है। अफसोस तो तब होता है जब कोई संस्थान बड़ी मेहनत से खड़ी होती है। लोकतंत्र बड़ी मेहनत से खड़ा हुआ है। आजादी बहुत लोगों के शहादत के बाद मिली है। यह सब चीज नष्ट और भ्रष्ट दंगाई उन्मादी ना कर दे यह बहुत बड़ा खतरा हम लोग देख रहे हैं। राजद जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम पूरे राष्ट्र में हम कार्यकर्ताओं का यह जिम्मेवारी बनता है कि उनके विचारों को गांव गांव तक पहुंचाएं एवं गरीब, वंचित, दलितों एवं अल्पसंख्यकों को लालू ने ऊपर उठाने का काम किया एवं मान सम्मान देने का काम किया। राजद के स्थापना दिवस समारोह में हम सभी नेता एवं कार्यकर्ता यह संकल्प लेते हैं की लालू के पद चिन्हों पर चलने का काम करें।लोकहा विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि राजद एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है. पार्टी के सुप्रीमो संस्थापक लालू प्रसाद यादव को सामाजिक न्याय विरोधी लोग हर तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं।पूर्व विधायक रामकुमार यादव ने कहा की संविधान की रक्षा के लिये, आम गरीबों की रक्षा के लिये, गरीबों के लिए अनाथों के लिए, चरवाहों के लिए, किसानों और मजदूरों के लिए राजद कल भी खड़ा था और आज भी खड़ा है। राजद राज्य सचिव रामबहादुर यादव ने कहा भाजपा के द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है। इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव, महिला जिला अध्यक्ष वीना देवी, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, आपदा जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव, व्यवसाई प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामविलास साहू,पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष जहागीर अली, अजीतनाथ यादव, वीरेंद्र प्रसाद यादव,सुरेश चंद्र चौधरी,गणेश सिंह,विशुनदेव यादव, प्रखंड अध्यक्ष गुलजार अहमद, देवनारायण साह,मो.नैयर आजम, रामसागर पासवान, गंगा प्रसाद चौधरी,कुंदन कुमार यादव,मिश्रीलाल यादव,सुधीर चौधरी,मो. पम्मू,अरुण यादव, रामचंद्र राय,शिवशंकर राय, संभू प्रसाद यादव,मो.चांद आलम, समेत सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद थे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!