December 24, 2024

साग सब्जी के दामों में उछाल से परेशान है उपभोक्ता

0

सब्जी दुकान
खजौली
टिप टिप बूंदा बूंदी के साथ बरसात की शुरुआत होते ही रसोईघर में हरी सब्जी किलो के जगह पर पाव में पहुंचने लगे है।दिन प्रति हरी सब्जियों की दाम में इजाफा होने के कारण एक तरफ लोगों की खाना का जायका बदल चुका है। वहीं, दूसरी गृहणी की रसोईघर का बजट का हिसाब बिगाड़ कर रख दिया है।स्थित यह है। करीब 15से20 रोज पहले जीस टमाटर का खुदरा दाम बजार में 25 से 30 रुपया पर किलो के हिसाब से बिकता था। वही टमाटर 1 सौ से 120 रुपया पर किलो बिक रहा है। हरी मिर्ची तो रसोईघर में गृहणी को रुलाकर कर रख दिया है ।हरी मिर्च 150 से 160 रुपया पर किलो बिक रहा है। खजौली बाजार स्थित सब्जी विक्रेता विनोद यादव बताते है की बरसात के कारण ग्रामीण परिवेश से बजार हरा सब्जी आना कम हो गया है। लोकल क्षेत्र से सब्जी नही आने के कारण दामों में इतना अत्यधिक इजाफा हुआ है।वही वह बताते है । की सब्जी के दामों में इजाफा होने के कारण जो ग्रांहक पहले किलो दो किलो सब्जी लेते थे वह अब एक पाव या आधा किलो लेने को मजबूर है। स्थिति यह है। की आलू 18 से 19 टमाटर 1सौ से 120 भिंडी 40 से 45 शिमला मिर्च 2 सौ 210 लहसुन 150 से160 प्याज 28से 30 बैगन 40से45 अदरक 3सौ से 320 परवल 50से 55 तोरी 45 झीमनी45 ओले 90 से 1 सौ रुपया पर किलो बिक रहा है। वही बाजार को आए प्रखंड क्षेत्र के गृहणी सुषमा देवी,कल्पना कुमारी,मीरा देवी, सपना देवी, किरण कुमारी सहित दर्जनों महिला बताते है की हरी सब्जी के दाम में इजाफा होने के कारण इसका असर सीधा तौर पर घरेलू बजट पर रहा है। आज से करीब 20 से 25 दिन पहले जहां एक से दो सौ रुपया में पूरे सप्ताह की हरी सब्जी हो जाता था । वही स्थिती अब ऐसा बन चुका है की एक से दो सौ रुपया में एक अच्छा एक टाइम का नही हो रहा है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!