जलजमाव वाले क्षेत्रों,नदियों के किनारे जाने से बचे तथा अपने बच्चों को भी नही जाने दे:-डीएम
जानकारी देते जिलाधकारी
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने इधर कुछ दिनों से जिले में डूबकर मरने की घटनाओं को देखते हुए जल जमाव वाले क्षेत्रों एवं नदियों के किनारे नही जाने की अपील किया है,साथ ही बच्चों को भी दूर रखने की अपील किया है। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुऐ कहा है कि भारी वर्षा होने की स्थिति में लोग घर मे ही रहे। नदियों,तालाबो आदि का जलस्तर बढ़ा हुआ है ,साथ ही वर्षा के दिनों में कई जगहों पर जल जमाव भी हो जाता है। अतः बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले। जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से बचें,साथ ही अपने बच्चों को भी जल जमाव क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से रोके। गौरतलब हो कि पिछले दिनों में लगातार डूबने की घटना प्राप्त हो रही है।