December 24, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल मैं हुए कार्स को जन जन तक पहुंचा वे:-सुशील मोदी

0

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी को स्वागत करते भाजपा नेता
मधुबनी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में झंझारपुर लोकसभा अंतर्गत घोघडीहा प्रखण्ड के खोपा में भारतीय जनता पार्टी का जनसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी का भव्य स्वागत किया गया। झंझारपुर के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को मखान, फूल माला स्वागत किया।

झंझारपुर लोकसभा अंतर्गत घोघडीहा प्रखण्ड के नुनुबाबू कृपनाथ पाठक महाविद्यालय खोपा में आयोजित जनसभा में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 9 वर्षों में किए गए कार्यों को आम लोगों तक पहुंचा कर उनको विकास की बात बता दें और आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को समर्थन करें।जनसभा में बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा , खजौली के विधायक अरूण शंकर प्रसाद, झंझारपुर के पूर्व सांसद वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ , भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रवीण दास ताँति , भाजपा मधुबनी के जिला अध्यक्ष शंकर झा , झंझारपुर संगठन जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राघव , झंझारपुर संगठन जिला प्रभारी जन्मेजय सिंह ने सभा को संबोधित किया। झंझारपुर लोकसभा के वरीय कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!