December 24, 2024

एमएलएस महाविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया

0

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य
मधुबनी

जिला के पंडौल प्रखंड अंतर्गत सरिसब पाही महाविद्यालय की स्थापना दिवस समारोह रविवार को आयोजित हुई।लनामि विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई एमएलएस कालेज सरिसब पाही कालेज की स्थापना दो जुलाई 1959 को हुआ था। कार्यक्रम सरिसब पाही में महाविद्यालय के प्राचार्य डा विजय मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम में कई सेवानिवृत्त प्राध्यापक सहित गणमान्य लोग व अभिभावक उपस्थित रहे। अवसर पर प्राचार्य डा विजय मिश्र ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में सरिसब पाही कालेज की सुदृढ शैक्षणिक अवदान महत्वपूर्ण रहा है।

वर्तमान परिप्रेक्ष्य महाविद्यालय की अप्रतिम विकास का समय है।इस वर्ष भौतिकी विज्ञान की अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार हुई। कालेजमें खासे छात्रोपस्थिति,नियमित वर्ग संचालन व यहां के प्रतिभासंपन्न विद्यार्थियों को छात्रवृति मिलता रहा।कालेज के समाजशास्त्र विषयक फांउडर रिटायर्ड प्रफेसर डा विद्यानन्द झा,प्राणीशास्त्र के अशर्फी कामत ने शुरूआती दौर की प्रतिस्पर्धात्मक बात सुनाया।कार्यक्रम समन्वयक डा अजीत मिश्रा के मंच संचालन में छात्र- छात्राओं द्वारा मंगलाचरण व भगवती वनदना प्रस्तुतीकरण हुई। अवसर पर डा कृष्ण कान्त झा,प्रफुल्ल कुमार झा, राजीव झा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!