श्रावणी मेला शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक
बैठक करते डीएम, एसपी,
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन के सभागार में शनिवार को श्रावणी मेला शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीएम अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उपस्थिति सदस्यों ने सफाई, पेयजल, रोशनी, शौचालय, ठहरने के लिए विशाल पंडाल, जल भरने का समय एवं जलाभिषेक करने का समय पर भी चर्चा की गई। वही दवाई, सड़क, सहित कई बुनियादी सुविधाओं पर पर प्रकाश डाला गया और प्रशासन से इन सुविधाओं पर अधिक ध्यान देने की मांग रखी गई। बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि यह विद्यापति की धरती रही है ,यहां के लोग मधुर भाषी एवं भाई चारे के साथ जीवन व्यतीत करते हैं। यहां के लोगों ने जिस प्रकार से आपसी समन्वय बनाकर जलाभिषेक करते हैं
। वह काबिले तारीफ है, उन्होंने कहा कि इस बार भी शांतिपूर्ण जलाभिषेक किया जाएगा वहीं एसपी सुशील कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई कदम उठाए गए हैं सादे लिबास में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट हर चौक चौराहे पर तैनात रहेंगे वही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं 107 की कार्रवाई की गई है वहीं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न दलों के नेता आंमत्रित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित बेनीपट्टी के एसडीएम मनीषा, एसडीपीओ नेहा कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ पुजा कुमारी, बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय, औंसी ओपी प्रभारी हरिद्वार शर्मा, पतौना ओपी प्रभारी प्रह्लाद शर्मा, बीईओ विमला कुमारी, महेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव, जिला पार्षद अनीता देवी, बीपीआरओ चन्द्रदेव प्रसाद, प्रमुख रीता कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा, मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील यादव,मो अकरम, शालिग्राम यादव, अविनाश पासवान, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रहमत आलम आलम,अरविंद कुमार यादव अमरेश झा, हीरालाल यादव के साथ पुलिस इंस्पेक्टर आरके निराला, थानाध्यक्ष राजकुमार मुखिया बेचन साहनी अमरेश कुमार झा मोहम्मद कपिल, सूरज यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।