मुख्यमंत्री राहत कोष से बालासोर रेल दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के निकटतम परिजनों को दो लाख एवं घयलो को पचास हजार रुपये का चेक प्रदान किये गए
चेक देते अधिकारी
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में 2 जून 23 को उड़ीसा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के निकटतम परिजनों को दो लाख एवं घायल हुए व्यक्ति को पचास हजार रुपये का चेक अनुग्रह अनुदान के रूप में संबधित अंचल अधिकारियों ने सौपा।प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन कोषांग सह डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि बालासोर रेल दुर्घटना में जिले से मृत घोषित 7 व्यक्तियों के परिजनों को सहायता राशि के रूप में दो दो लाख रुपए का चेक हस्तगत करा दिया गया है। जिनमें पंडौल अंचल से दिलीप सदाय, झंझारपुर से सुंदर कुमार, लदनिया से जितेंद्र महतो, रहिका से राजेश कुमार यादव, बासोपट्टी से कुलदीप ठाकुर तथा राजनगर अंचल से शंकर कामत एवं सुमित कामत के परिजन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त दुर्घटना में घायल हुए हरलाखी अंचल के फुलगेन कामत और बासोपट्टी अंचल के राम भरोस ठाकुर को पचास पचास हजार रुपए का चेक अनुदान राशि के रूप में प्रदान किया गया है।