जनतांत्रिक अधिकारों पर हमला करना SDO बंद करे:-
पुतला दहन करते
मधुबनी
आज भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी मधुबनी जिला कमिटि के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी का थाना चौक पर पुतला दहन किया।माकपा कार्यकर्ताओं ने रांटी, पलिवार,चकदह होते हुए जुलूस गगनभेदी नारों के साथ मार्च निकाला जो थाना चौक पर सभा में तब्दील हुआ जिसका अध्यक्षता माकपा नेता राम नरेश यादव ने किया उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग किया, उन्होंने कहा कि मधुबनी मेयर चुनाव में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने आम नागरिकों पर बेरहमी से लाठियों से पीटा, इतना ही नहीं उन्होंने मासुम बच्चों को अपने बूट से मारा,गोसाउन घर में घुसकर महिला को भी पीटने का काम किया, लोकतंत्र को गला घोंटने पर उतारू है , माकपा नेता राजेश मिश्र ने कहा कि हम संघर्ष में विश्वास करते हैं सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनमर्जी तरीका अपनाते हैं जिसको माकपा बर्दाश्त नहीं करेगी,सभा में माकपा नेता दिलीप झा ने कहा कि माकपा जिला सचिव मनोज कुमार यादव पर से झूठा मुकदमा वापस लिया जाए,सभा में प्रभात कुमार, सरोज कुमार , उर्मिला देवी,, लक्ष्मी दास,रेखा देवी,खातुन, सुमीत्री देवी,कुसमा देवी अन्य नेता ने संबोधित किया।