जनता दरबार में फरियादियों की भीड़, त्वरित कार्रवाई का डीएम ने दिया निर्देश
शिकायत सुनते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात की गई। इस दौरान न केवल परिवादियों की शिकायतों को सुना गया बल्कि, सबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश भी दिए गए। बताते चलें कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 46 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे।इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। वहीं, कई लोग अपनी निजी समस्यायों के निराकरण हेतु भी आए थे। कोतवाली चौक वार्ड संख्या 42 के निवासी ब्रत आशीष सिंह ने शिकायत की कि कुछ लोगों द्वारा उनके घर के रास्ते को अवरूद्ध कर दिया गया है। अंधरामठ के बरुआर के रहने वाले बच्चे लाल मंडल ने कुछ लोगों द्वारा उनकी निजी जमीन हड़पने और उन्हें धमकी दिए जाने की शिकायत की। बिस्फी प्रखंड के ग्राम कचहरी औंसी बभनगवां उत्तरी के सरपंच द्वारा उनके पंचायत के पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लंबित कार्य को पूर्ण कराए जाने का अनुरोध किया गया। प्रखंड लखनौर गंगापुर के वासियों द्वारा उनके पंचायत की सड़क की अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने और जनहित में सड़क निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी बारी सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।