झंझारपुर से नीतीश कुमार व नीतीश मिश्रा के बीच हो सकती है आमने – सामने की लड़ाई,
पटना हवाई अड्डे पर अमित शाह और नीतीश मिश्रा आमने-सामने
मधुबनी
मोहन झा
प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेताओं के सहयोग से देश के विपक्षी नेताओं का बैठक पटना में जैसे ही संपन्न हुआ, तो झंझारपुर लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई। पूर्व से ही मधुबनी जिला के महागठबंधन नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झंझारपुर से चुनाव लड़ने की आमंत्रण भेजते रहे हैं, जो अब जोर पकड़ता जा रहा है। इस बात की चर्चा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी मैं जैसे ही फैली तो झंझारपुर लोकसभा सीट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र जो वर्तमान समय में झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हैं, उनको चुनाव लड़ाने की चर्चा होने लगी। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के लखीसराय मैं जनसभा को संबोधन करने पहुंचे थे इसी दरमियान पटना हवाई अड्डे पर अमित शाह और नीतीश मिश्रा की आमने-सामने मुलाकात होना काफी चर्चा का विषय बन गया है। उक्त समय प्रदेश भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान में केंद्रीय मंत्रियों के बीच अमित शाह नीतीश मिश्रा को सम्मान पूर्वक मिलने से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी को झंझारपुर सीट जीतने के लिए एक सशक्त उम्मीदवार की आवश्यकता है। वैसे पिछड़े बगो का क्षेत्र माना गया है पिछले चुनाव में भा जा पा और जदयू के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में जदयू के आर पी मंडल चुनाव जीते हुए हैं। वैसे इससे पहले भारतीय जनता पार्टी से वीरेंद्र कुमार चौधरी चुनाव जीते हुए थे। वर्तमान समय में झंझारपुर सीट से महागठबंधन के प्रमुख दावेदार प्रत्याशी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होने की चर्चा काफी तेजी से फेल रही है। गृह मंत्री अमित शाह और नीतीश मिश्रा के मुलाकात के बाद नीतीश मिश्रा को झंझारपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा होने लगी है । मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ जगन्नाथ मिश्र भी झंझारपुर लोकसभा सीट से विजयी प्राप्त किए हुए थे। झंझारपुर से डॉ जगन्नाथ मिश्र कई बार विधायक भी रह चुके हैं, वही उनके पुत्र नीतीश मिश्रा भी विधायक बनते रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी झंझारपुर सीट जीतने के लिए सशक्त उम्मीदवार की तलाश में है जिसमें नीतीश मिश्रा एक सशक्त उम्मीदवार हो सकते हैं । इसकी चर्चा होती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नीतीश मिश्रा आमने-सामने विरोध करते रहे हैं। भाजपा नेता विधायक नीतीश मिश्रा नीतीश कुमार को कई मुद्दों पर करारा जवाब दिया है। जिससे केंद्रीय भाजपा नेताओं के नजर में नीतीश मिश्रा का सम्मान काफी अधिक है। अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्र के पुत्र नीतीश मिश्रा के बीच आमने सामने की लड़ाई होती है ,तो प्रदेश ही नहीं देश स्तर पर झंझारपुर चर्चा के माहौल में बना रहेगा। आने वाले समय बताएगा कि दोनों आमने-सामने लड़ते हैं कि नहीं।