हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल जोहा बकरीद
नमाज अदा करते
बिस्फी
बिस्फी ईद उल जोहा बकरीद गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा, परसौनी,औसी,घेपुरा,भैरवा दूर जोलिया नरसाम गठिया सहीत प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.वही विभिन्न गांव में मुस्लिम समुदाय के द्वारा नवाज पढ़ी गई .विभिन्न चौक चौराहों ईदगाह मस्जिदों में सवेरे से ही लोग जुटने लगे थे. जूट कर नमाज अदा किय. मौलाना जलालुद्दीन ने बताया कि ईदगाह में नमाज अदा करने के दौरान बच्चे बुजुर्ग भी शामिल हुए हैं बकरीद के अवसर पर ईदगाह व मस्जिदों के विशेष नमाज अदा की तैयारियां की गई थी इस पर लोग पाक साफ होकर नए कपड़े पहन कर नमाज अदा किया इसके बाद बकरे की कुर्बानी दिए. बकरीद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। वही विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसडीएम मनीषा कुमारी एसडीपीओ नेहा कुमारी के नेतृत्व में विभिन्न चौक चौराहों पर नजर रखी जा रही थी वही संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल लगाए गए थे इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार थाना अध्यक्ष राज कुमार राय प्रहलाद शर्मा हरिद्वार शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।