December 23, 2024

सौराठ सभा हम ब्राह्मणों को अपने पुर्वजों की याद तो दिलाता है:-मिहिर कुमार झा

0

कार्यक्रम में उपस्थित लोग
मधुबनी
विश्व प्रसिद्ध सौराठ सभा गाछी मे सभावास के अंतिम दिन मिथिला वाहिनी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मिथिला की एतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के संरक्षण और संवर्धन विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुंदरपुर भिट्ठी अरुण कुमार झा ने किया। संगोष्ठी में मिथिला वाहिनी के मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने सभी आगत ब्राह्मण बंधुओं का मिथिला वाहिनी की ओर से अभिनंदन किया और कहा कि बड़े गर्व सहित सौभाग्य की बात है कि हम सभी ब्राह्मण बंधु आज सौराठ सभा में उपस्थित हैं।

यह सौराठ सभा हम ब्राह्मणों को अपने पुर्वजों की याद तो दिलाता ही है इसके साथ ही उन लोगों की चट्टानी एकता और ताकत के साथ साथ उस समय में विद्धता के द्वारा शास्त्रार्थ के माध्यम से कन्या पक्ष द्वारा योग्य वर का चयन होता था जो थीरे धीरे वैवाहिक सभा स्थली के रूप में विश्व प्रसिद्ध हुआ उस तरफ भी ध्यान आकृष्ट करता है। उन्होने बतलाया कि किस तरह मिथिला वाहिनी निरंतर मिथिला के एतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन करने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होने लोगों से संकल्प दिलाया कि सभी लोग अगले वर्ष होनेवाले सभावास में उपस्थित होंगे तथा अपने साथ अन्य सगा संबंधी को भी लेकर आएंगे इसके अलावा वर पक्ष और कन्या पक्ष को यहां आने के लिए प्रेरित करेंगे।

यहां से ज्यादा से ज्यादा विवाह पंजीकरण हो सिद्धांत लिखाये इस दिशा में पहल करेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिथिला वाहिनी द्वारा विश्व प्रसिद्ध सौराठ सभा गाछी मे इस विषय को लेकर कार्यक्रम किया गया साथ ही दुर दुर से आए सभी आगत ब्राह्मण बंधुओं के लिए चुड़ा दही चीनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग गांवों, प्रखंडों और जिला के लोगों ने जमकर आनंद लिया और मिथिला वाहिनी द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में श्री प्रफुल्ल चंद्र झा, श्री रमन जी चौधरी,ललन झा,सुधीर झा, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विभाकर कुमार झा लालटुन,मगन झा,मोहन पंडा,शंभुनाथ झा पंडा रणधीर झा,चंदन झा,बबलु झा आदि लोगों ने संबोधित किया। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश कुमार झा, छोटु झा, आंनद झा, कमलेश झा राणा,सुमित मिश्रा, राजेश झा, राकेश झा, सुबोध मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता लगे हुए थे । आज के मिथिला वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए तथा चुड़ा दही चीनी का आनंद लिया जिसमें प्रमुख रूप से कृष्ण कांत झा गुड्डू, मनोज मिश्र,भोला झा ,उद्घघोषक कमलेश झा,नागेन्द्र पाठक, आशीष ठाकुर, शंकर कुमार झा,वीरकांत मिश्र,मदन झा,विजय नाथ पाठक प्रभु मोहन ठाकुर सहित अन्य लोग थे। चुड़ा दही चीनी कार्यक्रम देर शाम तक जब तक लोग आते रहें चलता रहा और मिथिला वाहिनी के सभी कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ उस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!