बक़रीद पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के साथ बेनीपट्टी एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च निकालते
बिस्फ़ी
बिस्फी बक़रीद पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के साथ बेनीपट्टी एसडीएम मनीषा कुमारी व डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के औंसी जिरोमाईल, धेपुरा, खैरी बांका होते हुए नूरचक,धजवा, बिस्फी बैंगरा समेत कई चौक चौराहों पर पुलिस जवानों ने पैदल मार्च निकाला।इस दौरान सभी लोगों को ईद के पर्व को शांति से उत्साह के साथ मनाने की अपील की गई। एसडीएम एवं डीएसपी ने कहा कि सभी त्यौहार हमें आपसी भाईचारें प्यार व प्रेम का संदेश देते हैं इसलिए हमें त्यौहारों को मिल जुलकर मनाना चाहिए। कई बार कुछ शरारती तत्व के साथ गांवों में उत्पात करने की फिराक में रहते हैं ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से शांति के साथ त्यौहार को मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च में बिस्फी थाना राजकुमार राय, औंसी ओपी के हरिद्वार शर्मा, एएसआई उदय सिंह, मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।