तीन माह में रिकार्ड 1654 नशामुक्त अभियान का कार्यक्रम हुआआयोजित
दीप प्रज्वलित करते नेता
मधुबनी
डॉ. बनारसी लाल ने कहा कि तीन माह में देशभर में रिकार्ड 1654 कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनसे पांच लाख लोगों को संदेश देकर 380860 लोगों को नशामुक्ति की प्रतिज्ञाएं कराईं गईं। इनमें राजस्थान ने सबसे ज्यादा 1027 कार्यक्रम आयोजित कर रिकार्ड बनाया है। अपराध का एक बड़ा कारण नशा भी है। ऐसे में जेल में भी ब्रह्माकुमार भाई-बहनें जाकर कैदी-बंदियों को जेल से बाहर आने पर नशे से दूर रहने का संकल्प करा रहे हैं। उन्हें राजयोग मेडिटेशन का प्रशिक्षण देकर आध्यात्मिक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संगीता दीदी ने बताया कि सेवाकेंद्र पर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक नि:शुल्क राजयोग मेडिटेशन सिखाया जाता है। साथ ही जो व्यक्ति नशा छोडऩे के लिए इच्छुक हैं उनकी काउंसलिंग कर दवा दी जाएगी