बक़रीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित
बैठक में एसडीएम, एसडीपीओ,
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड टीपीसी भवन सभागार में आज़ सावन में भैरवा मेला एवं 29 जून को बक़रीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मनीषा कुमारी ने की। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न दलों के नेता आंमत्रित थे। मौके पर बोलते हुए एसडीएम मनीषा कुमारी ने कहा कि कोई भी पर्व हमें भाईचारे का संदेश देता है। हमलोगों को हमेशा किसी भी पर्व में एक दुसरे की सहायता करनी चाहिए।भैरवा में कभी कुछ अशांति हुई है तो अब हमें उसे भुल जाना चाहिए।विगत कई वर्षों से यहां दोनों सम्प्रदाय के लोग जलाभिषेक कराने में मदद करते रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है इस बार भी लोग शांतिपूर्वक जलाभिषेक संपन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन भी शांतिपूर्वक जलाभिषेक कराने के लिए पूर्ण सजग है।किसी भी व्यक्ति को यदि किसी तरह की अशांत संबंधी सुचना मिलती है तो उन्हें तुरंत प्रशासन को सुचित करना चाहिए। उन्होंने कहा पूर्व बनाये गये गाइडलाइन के अनुसार ही जलाभिषेक किया जाएगा।डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जहां तक जलाभिषेक करने की समय की बात है यह स्थिति पर निर्भर करेगा। डीएसपी नेहा कुमारी कहा कि आगामी 29 जून को बक़रीद पर्व मनाया जाएगा। वैसे बक़रीद पर्व हमें शांति का संदेश देता है। इसके वावजूद संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील के साथ साथ चौक चौराहों पर भी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर कुछ ग़लत समाचार भी सुनाया जाता है इस लिए पहले समाचार की सत्यता की जांच कर लेनी चाहिए।हम प्रशासन पूर्ण सजग है एवं हर जगह हम भी अपने सूत्र जानकारी रख रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति अशांति फैलाने का प्रयास करेंगे तो पुलिस ऊस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी। कार्यक्रम को बीडीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ चन्द्रदेव प्रसाद,प्रमुख रीता कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा, मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील यादव,उप प्रमुख मो इसराइल,मो अकरम, शालिग्राम यादव, अमरेश झा,हीरालाल यादव,उदगार यादव, सुधीर यादव, रंजीत कुमार के अलावा थानाध्यक्ष राजकुमार राय आदि मौजूद थे।