बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने:-डीएम, एसपी,
बैठक करते डीएम, एसपी,
मधुबनी
जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवम भाईचारे के वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जिलेवासियों के सहयोग से जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में बकरीद सहित आगामी पर्व त्योहारों को मनाने हेतु सभी प्रशासनिक तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व और श्रावणी मेले के आयोजन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों से उनके परिवेश की गतिविधि की जानकारी प्राप्त करना तथा सुझाव प्राप्त करना है।इसमें पर्व त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने, शराब पीने और बेचने वालों की धड़पकड़ करने, त्योहार के दौरान गस्ती बढ़ाने और कार्यक्रम स्थल पर सुलभ आवागमन की व्यवस्था करने के सुझाव प्राप्त हुए। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया गया कि प्राप्त सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा समुचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित लोगों से कहा कि जिले साइबर सेल एवम आईटी मीडिया सेल तत्परता से सभी पोस्ट पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना सीधे जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को व्यक्तिगत नंबर पर प्रेषित करें। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की कि किसी भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें और प्रशासन को इसकी जानकारी दें। उन्होंने भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि बकारीद सहित आगामी पर्व त्योहारों को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिसबल की प्रतिनियक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनपर विशेष नजर रखी जा रही है। उक्त बैठक उप विकास आयुक्त विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा आमेत विक्रम बेनामी , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।