तालाब में निर्मित घाट का विधायक ने किया उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में उपस्थित विधायक
बेनीपट्टी
मधवापुर पेठिया गाछी स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे गंगा सागर तालाब में विधायक ऐच्छिक कोष से निर्मित घाट का हरलाखी जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने एक कार्यक्रम के बीच उद्घाटन किया।
विदित हो कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक ऐच्छिक कोष से निर्मित 14 लाख 99 हजार चार सौ रुपए की क्रमसः दो योजनाओं की कुल लागत 29 लाख 98 हजार 8 सौ रुपए बताई गई है।
मौके पर उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने घाट निर्माण कार्य को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुवे कहा कि स्थानीय लोगों को इस तालाब में वेवस्थित घाट निर्माण का वर्षों से इंतजार था जो अब पूरा हुवा है।
स्थानीय लोगों ने विधायक शेखर द्वारा किए गए घाट निर्माण कार्य को लेकर खुशी जाहिर करते हुवे धन्यवाद ज्ञापन किया।जानकारी हो कि तालाब में निर्मित इस घाट के समानांतर ही मधवापुर पंचायत एवं पंचायत समिति सदस्य कोष से भी अन्य दो योजनाओं के अंतर्गत दो घाट का निर्माण कराया जा चुका है।घाट निर्माण कार्य के नेतृत्वकर्ता नीलाम्बर मिश्र ने कहा है कि अगले तीन साल के भीतर तालाब के चौतरफा घाट निर्माण कराए जाने को लेकर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागों को अपने स्तर से सहयोग करने की गुजारिश की गई है।मिश्र घाट निर्माण कार्य को लेकर अत्यधिक आशान्वित दिखे।मौके पर हरलाखी जदयू विधायक सुधांधू शेखर, पो.उमेश कुमार आर्य,राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र यादव, सरपंच बलराम कुमार झा,युगल यादव,जदयू नेता अवधेश मिश्र,शिवकुमार प्रसाद,नीलांबर मिश्र,लक्षणदेव मंडल,राजकिशोर यादव,सुरेंद्र यादव,रामबाबू साह,ललन सिंह,अजय साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।