नगर पंचायत जयनगर में हुआ पौधा रोपण कार्यक्रम
पौधा रोपण करते मुख्य पार्षद, ईओ,वार्ड पार्षद व अन्य
जयनगर
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नगर पंचायत के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर रविवार को शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 सब्जी मंडी के समीप मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्र कुमार, उप मुख्य पार्षद माला देवी, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, हनुमान मोर, राम अशीष साह, सूरज ठाकुर के अलावे विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि मो नजाम, भरत शर्मा, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र साह, मो समीर, प्रधान लिपिक मोहन कुमार समेत अन्य लोगों के द्वारा पौधारोपण किया गया ।मुख्य पार्षद ने कहा कि आज के पौधारोपण कार्यक्रम पर नगर पंचायत क्षेत्र वासियों से अपील करता हूं कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए कम से कम एक पेड़ अपने घरों दुकानों के आसपास जरूर लगाए। पर्यावरण दिवस को लेकर नपं के द्वारा शहरी क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा है। नगर पंचायत प्रशासन सभी खाली जगहों पर पौधा लगाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भीषण गर्मी और पानी की किल्लत को लेकर हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने शहर वासियों को शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करने की अपील की।