निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रथ यात्रा मैं उमरी भीड़
मधुबनी
जिला मुख्यालय में इस्कॉन अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावना संघ के तत्वाधान में शहर के बुबना उद्यान के प्रांगण से शनिवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। यह रथ यात्रा शहर के बुबना उद्यान लहेरियागंज गंज से होकरमुरली मनोहर मंदिर, बाबु साहेब चौक, शंकर चौक, स्टेशन चौक, थाना चौक होते हुए मिथिला वाटिका पहुंची। जब भगवान जगन्नाथ की यह रथ शहर का भ्रमण कर रहा तब जगन्नाथ भक्तों की ओर से झुम झुम कर किये जा रहे कीर्तन भजन से पुरा शहर भक्तिमय वातावरण में लीन हो गया था।जगन्नाथ रथोत्सव का शहर में कैसे सफल भ्रमण कराया जाए इसको लेकर शहर के डॉ. अनीता झा, मेयर अरुण राय, सुभाष झा, गोपी बुबना, आशीष बुबना, पवन यादव, भोला झा इत्यादि भक्त लोग शामिल हुए।