एसडीएम ने परसौनी दक्षिणी पंचायत में चार जन वितरण प्रणाली दुकान एवं दो आंगनवाड़ी केंद्र का की औचक निरीक्षण
जांच करते एसडीएम
बिस्फी
बिस्फी बेनीपट्टी एसडीएम मनीषा ने प्रखंड क्षेत्र के परसौनी दक्षिणी पंचायत में चार जन वितरण प्रणाली दुकान एवं दो आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 172 एवं 173 का जांच किया गया। केंद्र संख्या 172 के निरीक्षण में पाया गया कि केन्द्र का संचालन सेविका और सहायिका द्वारा सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। केंद्र में आवश्यक सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। वही पीडीएस दुकान के जांच में जुली कुमारी का पीडीएस दुकान बंद पाया गया। जबकि अजित प्रसाद मेहता,मो जसीम और अशोक मेहता का पीडीएस दुकान खुला पाया गया। तीनों पीडीएस दुकान का बारीकी से जांच किया गया। जांच में स्टॉक पंजी,पॉस मशीन का जांच किया गया। लाभुकों से भी राशन मिलने से संबन्धित पूछताछ की गई। एसडीएम ने बताया कि जो भी जांच में त्रुटि पाई गई है उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।