December 23, 2024

बिहार के पूर्व मंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की जयंती पर कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

0

चित्र पर पुष्प अर्पित करते
मधुबनी/ बेनीपट्टी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.जगन्नाथ मिश्र कीआज 86 वीं जयंती है। इस अवसर पर “चेतना समिति” द्वारा विद्यापति भवन,पटना में शाम 5 बजे भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उनके पुत्र व झंझारपुर विधानसभा के भाजपा विधायक नीतीश मिश्र और कई समाजसेवी बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधि ने भाग लिया। मधुबनी में डॉ जगन्नाथ मिश्र की 86 वीं जयंती पर कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की । जिनमें शामिल हैं बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री शीला मंडल, झंझारपुर लोकसभा सांसद आरपी मंडल, पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव, मंगनी लाल मंडल, बीरेंद्र कुमार चौधरी, झंझारपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष आर के राघव, बेनीपट्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर ठाकुर ने भी एक समारोह कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र के जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मालूम हो कि डॉ जगन्नाथ मिश्र कांग्रेस की सरकार में बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री चुने गए। उन्होंने एक बार केन्द्रीय मंत्री भी रहे। उनका जन्म 24 जून 1937 को सुपौल जिला के बलुआ बाजार में हुआ था। और देहांत 19 अगस्त 2019 को दिल्ली में हो गया था। वे झंझारपुर विधानसभा से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने। वर्तमान में उनके पुत्र नीतीश मिश्र इस क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!