कम्प्यूटर शिक्षक संस्थान में चार अज्ञात अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया
कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसडीपीओ
फुलपरास
अनुमंडल के खुटौना थाना क्षेत्र के बैरबोना गांव स्थित प्रभात कुमार के कम्प्यूटर शिक्षक संस्थान में हुई लूट की घटना का पर्दाफाश कर लिया गया है एवं एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया गया है।उपरोक्त बातें शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित पीसी में एसडीपीओ कुमारी दुर्गाशक्ति ने कही। एसडीपीओ कहा कि गत आठ जून के रात्रि को बैरबोना गांव निवासी काशिन्द्र साह के पुत्र प्रभात कुमार के कम्प्यूटर शिक्षक संस्थान में चार अज्ञात अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिसको लेकर खुटौना थाना में कांड दर्ज किया गया था।घटना के दिन से ही अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं उदभेदन के लिए लागतात छापेमारी की जा रही थी। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसबार निवासी सोहन झा के 24 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के क्रम में कांड में अपना संलिप्तता स्वीकार किया एवं उसी के निशानदेही पर कालापट्टी बरही निवासी विजय साह के पुत्र कृष्णा साह के घर से कांड के प्रयुक्त कार एवं लुटे गए सामानों की बरामदगी की गई।मौके पर मौजूद खुटौना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि कांड में उपयोग किए गए हुंडई कम्पनी की कार, जेबस्टर कम्पनी की तीन मॉनिटर,फॉण्टेक कमोनी का एक हेडफोन एवं एक छोटा ब्लू टूथ स्पीकर बरामद किया गया।घटना उदभेदन एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ द्वारा थानाध्यक्ष खुटौना धनंजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमेपुअनि सुनन्दा कुमारी, सअनि दयाराम यादव, सिपाही संतोष कुमार,अनिल कुमार एवं गौरव कुमार शामिल थे।