December 23, 2024

सीनियर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. अनमोल झा

0

अनमोल झा
मधुबनी
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020- 21 के लिए मैथिली में सीनियर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित हुए है डॉ.अनमोल झा। इनके साथ लालती कुमारी को भी यह अवार्ड दिया गया है। मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के नरुआर गाँव निवासी स्वर्गीय शिब कान्त झा एवं श्रीमती प्रमिला देवी के ज्येष्ठ पुत्र डॉ. अनमोल झा‌ को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तरफ से यह अवार्ड दिया गया है।बताते चलें की साहित्य अकादेमी नई दिल्ली द्वारा 2021 में मैथिली में बाल साहित्य पुरस्कार के लिए भी इन्हें पुरस्कृत किया था। उस समय भी इनके गांव, प्रखंड एवं जिला में खुशी छाया हुआ था और आज वही खुशी पुनः एक बार फिर देखा जा रहा है।डॉ. अनमोल झा पेशे से कोलकाता स्थित एक निजी कंपनी विनार सिस्टमस प्राइवेट लिमिटेड जो 9 सी. लार्ड सिन्हा रोड में स्थित है के प्रधान कार्यालय में कार्यरत हैं। इनके मैथिली में कुल बारह पुस्तकें प्रकाशित हैं जिनमें ग्यारह मौलिक एवं एक साहित्य अकादेमीक से अनुवाद हुआ है। ग्यारह मौलिक पुस्तक मे दो बाल कविता – संग्रह एवं नौ लघुकथा – संग्रह सम्मिलित हैं । ये लगभग 37 सालों से अपनी मातृभाषा मैथिली में लेखन कर रहे हैं उस समय ये मैट्रिक के छात्र थे । बातचीत के दौरान इन्होने बताया कि यह सीनियर फेलोशिप अवार्ड पाकर मैं बहुत ही खुश हूॅ। यह दुसरा पुरस्कार है जो मुझे भारत सरकार द्वारा मिला है। इससे मैं गौरवान्वित हूं। इन सम्मान के बाद मेरा दायित्व और बढ़ गया है जिसे मैं ईमानदारी पूर्वक निभाउंगा।इन सम्मान का सूचना मिलते ही इनके पैतृक गाँव में उत्सव का माहौल है, गाॅव के मुखिया श्रीमती पूजा मिश्रा, पूर्व प्रंखड प्रमुख केशव किशोर मिश्र, पूर्व मुखिया सुजीत कुमार मिश्र, पंचायत समिति सदस्य विष्णुदेव पासवान, प्रो.ईशनाथ झा, प्रो.कुमरकांत पाठक, प्रो. वीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रो. इन्द्रनाथ झा, तारानंद झा, सोहन जी झा, हरिनाथ झा, ललन झा, आदि विभिन्न व्यक्तियों एवं विभिन्न जगहो से विभिन्न साहित्यकारो द्वारा इन्हें लगातार बधाई, आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिये जा रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!