पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के कार्य प्रगति का डीएम ने किया समीक्षा
समीक्षा बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना में कार्य प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हर खेत तक पानी पंहुचाना सरकार की प्राथमिकता में है। ऐसे में नहर निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए नहर निर्माण में सभी भू मालिकों को सरकार का सहयोग करना चाहिए। परंतु ऐसी खबरें भी आ रही हैं, जिनमें कुछ लोगों द्वारा निजी स्वार्थ के कारण नहर निर्माण कार्य में बाधा पंहुचाने की कोशिश की जाती है, जो अनुचित है । उन्होंने ऐसे लोगों पर समझाने के बावजूद सरकारी काम में बाधा डालने की सूरत में विधिसम्मत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्रीमती मनीषा, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार एवं कार्यपालक अभियंता, कमला नहर प्रमंडल व कार्यपालक अभियंता पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।