December 23, 2024

मिथिला उत्पाद महोत्सव में 208 प्रकार के आम प्रदर्शि कृषि वैज्ञानिकों ने दी पैदावार बढ़ाने की सलाह

0

उद्घाटन करते अतीत
मधुबनी
झंझारपुर ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान तथा कृषि विज्ञान केन्द्र सुखेत, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में झंझारपुर के दीप गाँव स्थित श्री राधाकृष्ण दुर्गा मंदिर प्रांगण मे मिथिला उत्पाद महोत्सव का आयोजन किया गया l इस अवसर मिथिला में उपलब्ध विविध प्रकार के आम, पान, मछली, मख़ान की प्रदर्शनी लगायी गयी l प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधुबनी के वनस्पति वैज्ञानिक डाॅ. विद्या नाथ झा के साथ विशिष्ट वैज्ञानिक टुनटुन सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र सुखेत के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डा. एस.के. गंगवार ने दीप जलाकर एवं फीता काटकर किया l महोत्सव में 208 प्रकार के आम, 34 की मछली , 10 प्रकार के शाक, दो प्रकार का मख़ान और छ: प्रकार के नीबू की प्रदर्शनी लगायी गयी l विद्या नाथ झा ने अपने उद्बोधन में कहा यह महोत्सव ऋषि संस्कृति और कृषि संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा मे अत्यंत सराहनीय प्रयास है l इसकी शुरुआत संस्थान द्वारा गत वर्ष स्वतंत्र रूप से की गयी l इसमे निहित कृषि विकास की सम्भावनाओं को देखते हुए इस वर्ष कृषि विज्ञान केन्द्र भी सहभागी बनकर अपने वैज्ञानिको के साथ महोत्सव में किसानों के बीच आयी है l किसान वैज्ञानिक परामर्श के आधार पर अपने उत्पाद में अपेक्षा के अनुरूप सुधार ला सकते हैं l टुनटुन सिंह ने किसानों की जागरुकता के लिए बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की 29 योजनाएँ किसानो के हित मे संचालित है l मत्स्य पालन के क्षेत्र में सम्भावनाओं सहित कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए उपलब्ध सरकारी सहायता, सब्सिडी एवं अन्य सुविधाओं के बारे में सम्यक जानकारी दी l डा.एस.के. गंगवार ने किसानों को कृषि एवं पैदावार से संबंधित हर अपेक्षित सलाह तथा सहयोग का वचन दिया lफल सब्जियों के उत्पादन से संबंधित वैज्ञानिक डा.पी. के. विश्वकर्मा, वस्तु विशेषज्ञ सौरभ चौधरी, विषय वस्तु विशेषज्ञ डा0 मुकेश कुमार ने उत्पादन बढाने के लिए किसानों द्वारा व्यक्त जिज्ञासा का समाधान कियाlमहोत्सव के आरंभ में संस्थान के निदेशक डाॅ0 राजनाथ झा ने पं0 अभिनव मिश्र के साथ वैदिक मंगलाचरण स्वस्तिवाचन किया l पूजा झा औऱआर्या भार्गवी ने लौकिक मंगलाचरण में जय जय भैरवी प्रस्तुत की l संस्थान के संरक्षक डाॅ. लक्ष्मी नाथ झा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया lइस अवसर पर संस्थान की ओर से अतिथियों सहित राजनगर मधवापुर, पंडॉल, मधुबनी, अंधराठाढी, घोघरडीहा लखनौर प्रखंड के आत्मा अध्यक्ष को संस्थान की ओर से पाग दुपट्टा माला आदि से सम्मानित किया गया lइस कार्यक्रममेंगणमान्य अतिथियों को पाल चादर से सम्मानित किया गया जिसमें मिथिला में बहुत सारे कार्यक्रम ऐसे कर रहे हैं ऐसे युवा रक्त वीर अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विकी मंडल को पार्क दादर से सम्मानित किया गया कई गणमान्य मौजूदगी में इसमें अमर इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार, डॉ पी के विश्वकर्मा, सौरभ चौधरी, ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के संरक्षक लक्ष्मी नाथ झा,किसान नन्द कुमार महतों, आशुतोष ठाकुर, महेश्वर ठाकुर, जुबेर आलम, अशोक कुमार सिंह, रामसुन्दर महतों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। शक्ति नाथ झा , शशि कान्त चौधरी , राघव नाथ , अभिनव , नारायण जी निखिल तृप्ति चौधरी , राकेश रौशन, रामशीष चौधरी , प्रभाष , पंकज जी मिथिलेश मिश्रा आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक परिश्रम किये । कुमार झा को भी पाक ज्यादा से सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक डाॅ. राजनाथ ने किया l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!