कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व छात्र संघ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
कार्यक्रम करने जाते
बेनीपट्टी
कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय उच्चैठ, बेनीपट्टी, मधुबनी के प्रधानाचार्य डॉ. अलोक कुमार पाठक के अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग साधना किया गया। जिसमें छात्र संघ सहित महाविद्यालय समस्त परिवार इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सामिल हुए।योग गुरु डॉ. मणि राम पाल के नेतृत्व नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग साधना किया गया।सभी शिक्षक,शिक्षिका डॉ. राजा साह, डॉ. अभय कृष्णा झा, डॉ. अंजित ठाकुर, डॉ. अवधेश नायक, डॉ. सुशांत चौधरी, डॉ. नीलमणि झा, डॉ वरुण चौबे, डॉ.श्याम ठाकुर, आदि ने भाग लिया।मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव छात्र-छात्राएं पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, रबियाल प्रवीण, शीक्षा कुमारी, दीक्षा कुमारी, कृष्णा कुमारी, रुपा कुमारी, हीरा पासवान सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सामिल हुए।