अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने का दिया निर्देश,सात लाख से अधिक होगा पौधरोपण:- डीएम
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिले में मनरेगा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान एरिया ऑफिस इंस्पेक्शन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा की योजनाएं आमजनों के सरोकार से सीधे जुड़ी हुई होती हैं। ऐसे में न केवल हमें अपनी कार्यशैली को स्तरीय बनाए रखना होगा बल्कि सभी कार्य उपलब्धियों से संबंधित डेटा को पोर्टल पर समय से अपलोड करना होगा। उन्होंने निरीक्षण कार्य को सटीकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान उनके द्वारा मानव कार्यादिवस के सृजन, अमृत सरोवर सहित जल जीवन हरियाली की विभिन्न योजनाओं जैसे सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं, तालाबों, आहारो, पाइनो इत्यादि के जीर्णोद्वार की समीक्षा की गई। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के प्रसार को भूगर्भीय जल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल मानते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में तय लक्ष्य के अनुरूप इसे जल्द से जल्द पूर्ण करें।उन्होंने मानसून की आवक को देखते हुए कहा कि जिले में सात लाख नए वृक्ष लगाए जाने हैं। ऐसे में इसकी अभी से तैयारी शुरू कर दें।उन्होंने निर्देश दिया कि जिस* मनरेगा पीओ के द्वारा कार्य में अपेक्षा अनुरूप कार्य सम्पादन नहीं किया गया है उनके मानदेय में कटौती की जाए।उक्त अवसर पर डायरेक्टर डीआरडीए किशोर कुमार सहित सभी प्रखंडों के मनरेगा पीओ उपस्थित थे।